Friday , December 5 2025

Kannauj: पुलिस लाइन में नई लाइब्रेरी का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों के ज्ञान और आत्मविकास को मिलेगा बढ़ावा

कन्नौज: कन्नौज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। यह लाइब्रेरी विशेष रूप से कानून, अपराध अन्वेषण और साइबर क्राइम से संबंधित पुस्तकों से सुसज्जित है, ताकि पुलिसकर्मियों की पेशेवर दक्षता और अध्ययन की आदतों को बढ़ावा दिया जा सके।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एसपी ने कहा कि लाइब्रेरी केवल किताबों का भंडार नहीं है, बल्कि यह पुलिसकर्मियों के आत्मविकास और ज्ञान विस्तार का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगी। उन्होंने बताया कि यहां न केवल कानूनी विषयों पर आधारित पुस्तकें उपलब्ध हैं, बल्कि मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान और प्रेरणादायक पुस्तकें भी रखी गई हैं। इससे पुलिसकर्मी न केवल अपने काम में दक्ष होंगे बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी ज्ञान और समझ के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे।

कार्यक्रम पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीओ तिर्वा/लाइन कुलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुखपाल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे पुलिसकर्मियों के लिए एक प्रेरक कदम बताया।

एसपी ने इस अवसर पर कहा, “लाइब्रेरी से न केवल हमारे पुलिसकर्मियों में अध्ययन की आदत बढ़ेगी, बल्कि उनके व्यवहारिक कौशल और निर्णय क्षमता में भी सुधार होगा। आधुनिक और प्रेरणादायक पुस्तकों से सुसज्जित यह लाइब्रेरी उन्हें आत्मविकास का अवसर प्रदान करेगी।”

यह पहल कन्नौज पुलिस विभाग की उन कोशिशों का हिस्सा है, जिनके तहत पुलिसकर्मियों को पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों स्तर पर विकसित किया जा रहा है। भविष्य में लाइब्रेरी में और अधिक डिजिटल संसाधनों और प्रशिक्षण सामग्री को भी शामिल करने की योजना है, जिससे पुलिसकर्मी तकनीकी ज्ञान और आधुनिक अपराध अनुसंधान में और दक्ष बन सकें।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …