फर्रुखाबाद। आगामी पीसीएस (प्रशासनिक सेवा) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता के साथ तैयारी शुरू कर दी है। जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में परीक्षा को नकलमुक्त और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वे परीक्षा केंद्रों पर तीन घंटे पहले पहुंचें और परीक्षा की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें।
जिला अधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों की सघन जांच की जाएगी। मोबाइल फोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में जमा कराया जाएगा। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की पहचान सर्कल बनाकर की जाएगी। इसके अलावा, अभ्यर्थियों के रोल नंबर का सिटिंग प्लान से मिलान करने के बाद सत्यापित अभ्यर्थियों के प्रपत्रों पर स्टीकर चिपकाए जाएंगे।
परीक्षा से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे, जबकि प्रश्नपत्र परीक्षा से 15 मिनट पहले ही वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के आसपास स्थित फ़ोटो कॉपी की दुकानों और जनसेवा केंद्रों को भी परीक्षा के दौरान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में इस बार 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। परीक्षा केंद्रों पर तैनात एसआई और कांस्टेबलों को उनकी ड्यूटी के लिए दीवाली बोनस के रूप में निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा।
जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal