Friday , December 5 2025

करवाचौथ पर 5 महीने का झगड़ा भुलाया, मंधना चौकी पहुंची पत्नी; पुलिस की सलाह पर पति-पत्नी साथ रहने को हुए राजी

नानकारी निवासी अजय और विद्यापुरम निवासी राखी की शादी 8 साल पहले हुई थी। उनके सात वर्षीय बेटे के साथ यह परिवार शुरू में खुशहाल था, लेकिन कुछ घरेलू कारणों से पिछले पांच महीनों से पति-पत्नी अलग रह रहे थे। इस दौरान बेटे की देखभाल अजय कर रहे थे।

हाल ही में करवाचौथ के दिन, राखी ने अपने व्रत के साथ ही अपने मन की बात कहने के लिए मंधना चौकी का रुख किया। भावुक होते हुए उन्होंने चौकी इंचार्ज सौरभ प्रताप सिंह और महिला कांस्टेबल गिरजेश शुक्ला को अपनी परेशानी और अलग रहने का कारण बताया।

राखी के आग्रह और परिचितों के सुझाव पर अजय को भी चौकी बुलाया गया। चौकी इंचार्ज सौरभ प्रताप सिंह ने दोनों के परिजनों की मौजूदगी में पति-पत्नी को समझाया और उनके रिश्ते की अहमियत बताते हुए उचित परामर्श दिया। पुलिसकर्मियों की समझदारी और संवेदनशीलता ने इस मामले को शांति और सुलह की ओर मोड़ दिया।

इसके बाद अजय और राखी ने खुशी-खुशी फिर से साथ रहने का फैसला किया। दोनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने अपने बेटे के साथ एक साथ जीवन की नई शुरुआत की। इस खास मौके पर अजय ने मंधना बाजार जाकर करवाचौथ की पूजा का सामान और मिठाई खरीदी, जो उन्होंने पत्नी राखी को दी।

यह घटना न केवल करवाचौथ की महत्ता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि सही समय और सही मार्गदर्शन से परिवारिक रिश्ते फिर से मजबूत किए जा सकते हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …