Friday , December 5 2025

Aligarh: करवाचौथ से दो दिन पहले उजड़ा सुहाग — डंपर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी और बच्चे गंभीर

अलीगढ़।
करवाचौथ से ठीक दो दिन पहले अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशहाल परिवार की खुशियाँ छीन लीं। थाना मडराक क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया है।

घटना गुरुवार शाम की है। जानकारी के मुताबिक, हरविंद्र (उम्र 40 वर्ष), जो अलीगढ़ रेलवे में कार्यरत थे, अपनी पत्नी अमरवती और दो बच्चों के साथ सासनी क्षेत्र के उतरा गांव में अपने साडू के यहां आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। परिवार मोटरसाइकिल से निकला था और जैसे ही वे हनुमान चौकी के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल का हैंडल हरविंद्र के पेट में धंस गया। आंतों में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना मडराक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं हादसे में घायल पत्नी अमरवती और दोनों बच्चों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत चिंताजनक है, जिसके बाद उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

थाना प्रभारी मडराक ने बताया कि हादसे के वक्त डंपर चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है और डंपर को कब्जे में कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हनुमान चौकी से सासनी की ओर जाने वाले इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

करवाचौथ जैसे शुभ पर्व से ठीक पहले हुए इस हादसे ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। घर में जहां साज-सज्जा और तैयारी होनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …