रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रामपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने खुलकर अपने विचार साझा किए। अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान सपा के पुराने दरख हैं और उनका परिवार भी पार्टी के परिवार का हिस्सा है।
अखिलेश यादव ने कहा, “आदरणीय मुलायम सिंह जी के साथ जो रिश्ता था, वही रिश्ता आज भी हमारे साथ रहेगा। आजम खान साहब के साथ जो कुछ हुआ, वह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नीतियों और जुल्मों का परिणाम है। BJP हमारी पार्टी और आम जनता पर जुल्म कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रही है। लेकिन हम सब मिलकर इसका विरोध करेंगे और 2027 के चुनाव में इसे सबक सिखाएंगे।’’
सपा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि वे आजम खान के परिवार से मिलने आए हैं क्योंकि पहले मौके पर मिलने की अनुमति नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि उन्हें बरेली भी जाना था, लेकिन वहां उन्हें आजम खान के साथ खड़ा होने की अनुमति नहीं मिली।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जज साहब के ऊपर जूती फेंके जाने या जूती निकले जाने की घटनाओं पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जो भी घटनाएं अब हो रही हैं, वे उचित नहीं हैं।
अखिलेश यादव की इस मुलाकात और बयान से साफ है कि सपा नेतृत्व आजम खान के साथ पूरी ताकत से खड़ा है और 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर उनकी रणनीति में आजम खान की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal