Friday , December 5 2025

Balrampur में गूंजा आत्मनिर्भर भारत का संदेश — विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने का लिया संकल्प

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के संकल्प को साकार करने की दिशा में देशभर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले में भी बुधवार को इस महत्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ हुआ। जिले के अटल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों ने लोगों से “वोकल फॉर लोकल” का संकल्प लेने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि भारत अब “मेक इन इंडिया” और “मेड इन इंडिया” से आगे बढ़कर “वेड इन इंडिया” के मंत्र को आत्मसात कर रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल आर्थिक स्वावलंबन की पहल नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक स्वतंत्रता का प्रतीक है।
विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है और यह अभियान “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा कि योग, आयुर्वेद, हस्तशिल्प और पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणालियां आज वैश्विक पहचान बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यदि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो हमें अपनी जड़ों की ओर लौटना होगा और भारतीय संस्कृति तथा परंपराओं को अपनाना होगा।

वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब देशवासी गर्व के साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” अभियान का उद्देश्य केवल आर्थिक सशक्तिकरण नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति की भावना को भी सशक्त करता है।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, मीडिया संयोजक अवधेश पांडेय, और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे तथा “विकसित भारत 2047” के विज़न को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

अभियान के तहत जनसभाएं, कार्यशालाएं, प्रदर्शनी और जनजागरूकता रैलियां आयोजित की जाएंगी ताकि आम नागरिकों में आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त किया जा सके।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह केवल सरकार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक यात्रा है जो देश को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …