कन्नौज। नगर पंचायत समधन में विकास कार्यों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत के कई सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे और ठेका कर्मियों पर भ्रष्टाचार और जनहित कार्यों में बाधा डालने के गंभीर आरोप लगाए। सभासदों ने डीएम से मुलाकात कर नगर पंचायत में तैनात दोनों बाबुओं को तत्काल हटाने की मांग की।
सभासदों का आरोप है कि ठेके पर तैनात बाबू रफी और विवेक वार्डों में चल रहे जनहित के विकास कार्यों में जानबूझकर अड़ंगा डाल रहे हैं। न सिर्फ कार्यों में देरी कराई जा रही है, बल्कि फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये का घोटाला किए जाने की भी शिकायत सभासदों ने की है।
सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी और बाबू मिलकर विकास कार्यों को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि पारदर्शी और जनहितकारी कार्यों की जगह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
डीएम से मुलाकात के दौरान सभासदों ने मांग की कि नगर पंचायत में तैनात दोनों बाबुओं को तत्काल हटाकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal