जालौन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के सभी इंतज़ामों को चाक-चौबंद करने के लिए कमर कस ली है।
इस क्रम में आज झांसी मंडल के कमिश्नर विमल कुमार दुबे और आईजी आकाश कुलहरि ने मुख्यालय उरई स्थित इंदिरा स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और आईजी ने मंच की तैयारियों, बैठक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा इंतज़ामों का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनता और अधिकारियों दोनों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएँ।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे, जनता से संवाद करेंगे और जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अंतिम तैयारियों में तेजी ला दी है।
जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से दुरुस्त हों। ऐसे में सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और जनता के बैठने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Anchor Tag:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले प्रशासन ने पूरी तरह तैयारियाँ कर ली हैं। सुरक्षा और व्यवस्था के हर पहलू को सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है, ताकि जनता और अधिकारियों दोनों के लिए दौरा सुरक्षित और सफल हो सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal