कन्नौज में तालग्राम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने की। घटना की पड़ताल करते हुए एसपी विनोद कुमार ने बताया कि यह हत्या पैसों के लालच में अंजाम दी गई थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक को उसके दोस्त ने आगरा घुमाने के बहाने बुलाया। इसके बाद गाड़ी में युवक को नशे में कर दिया गया। नशे की हालत में होने पर दोस्त ने रस्सी का उपयोग कर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
एसपी विनोद कुमार ने खुलासा किया कि यह हत्याकांड एक संगठित साजिश का हिस्सा था। हत्या का आदेश एक गांजा तस्कर ने दिया था, जिसने इसके लिए 2 लाख रुपये का इनाम तय किया था।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही हत्या में शामिल सभी आरोपी कानून के तहत सख्त कार्रवाई का सामना करेंगे। यह घटना न केवल कन्नौज जिले में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal