Friday , December 5 2025

Auraiya: स्कूल में दो घंटे तक बंद रही 4 साल की बच्ची, शिक्षकों की लापरवाही से मचा हड़कंप

औरैया। जनपद के कन्हों कंपोजिट विद्यालय में शिक्षकों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें लगभग दो घंटे तक एक मासूम बच्ची स्कूल में बंद रही। यह घटना स्कूल में छुट्टी के बाद तब हुई, जब शिक्षक कमरे में ताला लगाकर चले गए और चार वर्षीय तन्नू कमरे में फंस गई।

बताया जा रहा है कि बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल आई थी और खेलते-खेलते कमरे में सो गई थी। इसी दौरान शिक्षक छुट्टी दे कर स्कूल से चले गए, जिससे बच्ची कमरे में अकेली रह गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पास के ग्रामीणों ने खिड़की से देखा तो उन्होंने पाया कि बच्ची अंदर फंसकर रो रही थी।

घबराए ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत स्कूल में उपस्थित शिक्षकों को सूचना दी। सूचना मिलने पर शिक्षक मौके पर पहुंचे और ताला खोलकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, कन्हों कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य रामचंद्र के नेतृत्व में 13 शिक्षक कार्यरत हैं। इस घटना से स्पष्ट हुई है कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से गंभीर रूप से लापरवाह रहे।

अब सभी की नजरें यह देखने पर टिकी हैं कि जिम्मेदार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …