महराजगंज। जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज में भारी लापरवाही बरती, जिसके चलते महिला ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार देर रात सोनौली रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती की गई थी। परिजनों का कहना है कि भर्ती के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ ने समय पर इलाज नहीं किया और लापरवाही के कारण महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। कुछ ही समय बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजन शव को अस्पताल के बाहर रखकर जमकर हंगामा करने लगे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए, जिससे हालात तनावपूर्ण बन गए।
सूचना मिलते ही सोनौली कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही के आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि महिला को गंभीर अवस्था में लाया गया था और डॉक्टरों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
📍स्थान: रतनपुर, सोनौली कोतवाली क्षेत्र, महराजगंज
📅 घटना: शनिवार देर रात
🕵️ जांच: सोनौली पुलिस जांच में जुटी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal