लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही सरकार की असली प्राथमिकता है। किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सबसे बड़ी सेवा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के बीच पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर पीड़ित, हर जरूरतमंद और हर वर्ग के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
फरियादियों की लंबी कतार, हर समस्या पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
जनता दर्शन में आज 50 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके आवेदनपत्र प्राप्त किए। उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिकायत को लटकाया न जाए, बल्कि निश्चित समयावधि में उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
अधिकांश फरियादी पुलिस, राजस्व, बिजली, नौकरी, भूमि विवाद और आर्थिक सहायता से जुड़े मुद्दे लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक को न्याय दिलाना और उसकी आवाज को सुनना शासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
‘जनता दर्शन’ से जुड़ी सीएम की संवेदनशील पहल
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘जनता दर्शन’ सरकार और जनता के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए आम लोगों की शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचती हैं, जिससे भ्रष्टाचार और लापरवाही पर भी अंकुश लगता है। उन्होंने कहा कि “किसी की पीड़ा को कम करना ही सच्चे अर्थों में ईश्वर की सेवा है, और इसी भाव के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।”
बच्चों से की मुलाकात, दी चॉकलेट और स्नेहभरे उपदेश
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने फरियादियों के साथ आए छोटे बच्चों से भी आत्मीयता से बातचीत की। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट-टॉफी वितरित की। साथ ही बच्चों को खूब पढ़ने और खेल-कूद में सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, और उनके चेहरे पर मुस्कान देखना सबसे बड़ी खुशी है।
जनता के बीच बढ़ता विश्वास
‘जनता दर्शन’ जैसे कार्यक्रमों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोगों के बीच पहुंच और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जनता को यह भरोसा है कि उनकी समस्या सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रखने पर समाधान निश्चित है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति को बार-बार चक्कर न लगवाए जाएं और हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
योगी सरकार का यह ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम जनसंपर्क का एक प्रभावी मॉडल बन चुका है, जहां मुख्यमंत्री स्वयं जनता की आवाज सुनते हैं और उसी समय समाधान की दिशा में कदम उठाते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal