Friday , December 5 2025

Kanpur Dehat: नो एंट्री जोन में सड़क हादसा: कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

कानपुर देहात: रनिया थाना क्षेत्र के मैथा मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री जाने के दौरान एक बाइक सवार युवक नो एंट्री जोन में कंटेनर द्वारा कुचल दिया गया।

मौके पर तड़पता रहा बाइक सवार, कोई नहीं पहुंचा मदद को

हादसे के तुरंत बाद युवक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन राहगीरों ने मदद नहीं की। घटना स्थल पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने तत्काल प्रयास किया, लेकिन हादसे का शिकार बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कंटेनर चालक फरार, परिजनों में मचा कोहराम

हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत के रूप में हुई, और वह रोज़ाना फैक्ट्री आने-जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करता था। परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया और मुआवजे तथा कार्रवाई की मांग की।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, प्रशासनिक बल पहुंचे मौके पर

घटना के बाद इलाके में पुलिस की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा था। जैसे ही हंगामा बढ़ा, एडिशनल एसपी, डिप्टी एसपी समेत पुलिस फोर्स भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परंतु परिजन मुआवजे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

अधिकारियों ने किया मामले की जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषी कंटेनर चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। इसके साथ ही नो एंट्री जोन में वाहनों की अनधिकृत एंट्री को रोकने के लिए कड़ी निगरानी बढ़ाई जाएगी।

यह हादसा स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए एक चेतावनी भी बन गया है कि नो एंट्री जोन में वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …