बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मामला फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है। जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने वलीपुरा नहर के पास बदमाश मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हुआ।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद ने महज तीन दिन पहले कोर्ट में शादी के सिलसिले में पहुंचे नाईफ की कचहरी के बाहर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। घटना के बाद मोहम्मद फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया और वलीपुरा नहर के पास उसे धर दबोचा।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा-खोखा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, कल ही पुलिस ने मोहम्मद के एक साथी को भी मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था।
बुलंदशहर एसपी कार्यालय के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या और आपराधिक गतिविधियों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि अब वह दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करेगी ताकि उनके अपराध नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
बाइट – ऋजुल, एएसपी बुलंदशहर:
“हम लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। जनता से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।”
यह घटना बुलंदशहर में कानून-व्यवस्था की चिंता को फिर से उजागर करती है और पुलिस की तत्परता की तरफ ध्यान आकर्षित करती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal