बरेली में हुई हालिया हिंसा के बाद श्रावस्ती जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जैसे अहम कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि जिले की शांति और कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।

एसपी राहुल भाटी खुद सड़क पर उतरकर हालात का जायज़ा ले रहे हैं। उन्होंने पैदल गश्त कर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और स्थानीय लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान चला रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक युवक को असमाजिक और भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एसपी राहुल भाटी ने कहा कि श्रावस्ती में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जिले में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और सभी चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। प्रशासन का कहना है कि किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
👉 मुख्य बिंदु:
-
बरेली हिंसा के बाद श्रावस्ती में हाई अलर्ट।
-
जुमे की नमाज़ और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर कड़ी निगरानी।
-
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग।
-
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार।
-
एसपी राहुल भाटी ने पैदल गश्त कर लोगों से शांति की अपील की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal