Friday , December 5 2025

बड़ी खुशखबरी: देशभर में घटेगा टोल टैक्स, अगले हफ्ते से नए रेट लागू; छोटी गाड़ियों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली: वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब देशभर में टोल टैक्स कम होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को नए फार्मूले के आधार पर टोल दरें तय करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते से नए टोल रेट लागू कर दिए जाएंगे, जिससे खासकर छोटी गाड़ियों के मालिकों को राहत मिलेगी।

टोल दरें घटाने का फैसला क्यों लिया गया?

दरअसल, अब तक देशभर में टोल दरों की गणना वर्ष 2004-05 को आधार मानकर की जाती थी। हर साल 1 अप्रैल को इसी फार्मूले के तहत टोल दरों में बढ़ोतरी की जाती रही है। इसी कारण अप्रैल 2025 में भी टोल टैक्स में 5 से 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी।

लेकिन हाल ही में एनएचएआई ने नया आदेश जारी किया है, जिसमें 2004-05 के बजाय 2011-12 को आधार वर्ष मानने के निर्देश दिए गए हैं। इससे टोल की गणना का लिंकिंग फैक्टर बदल जाएगा। पहले जहां यह 1.641 था, वहीं अब यह घटकर 1.561 हो जाएगा। इसी वजह से टोल दरों में कमी आएगी।


कितनी मिलेगी राहत?

जानकारों के मुताबिक, नई व्यवस्था लागू होने के बाद छोटी गाड़ियों के टोल में 5 से 10 रुपये तक की कमी हो सकती है।

  • अप्रैल 2025 में जो टोल दरों में बढ़ोतरी की गई थी, उसके वापस होने की पूरी उम्मीद है।

  • यानी नई दरें लागू होने के बाद टोल टैक्स पिछले साल की दरों के बराबर आ सकता है।

  • इससे लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी और यात्रा खर्च कुछ हद तक कम होगा।


हरियाणा और देशभर में टोल से कितनी कमाई?

देशभर में एनएचएआई के पास 1.5 लाख किलोमीटर से ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग और करीब 1,087 टोल प्लाजा हैं। इनसे हर साल करीब 61 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया जाता है, जबकि प्रतिदिन औसतन 168 करोड़ रुपये की टोल वसूली होती है।

केवल हरियाणा की ही बात करें तो यहां 55 टोल प्लाजा हैं, जिनसे प्रतिदिन करीब 9 करोड़ रुपये का टोल शुल्क वसूला जाता है। हिसार क्षेत्र के अधीन आने वाले 10 टोल प्लाजा से ही रोजाना करीब 1.68 करोड़ रुपये का राजस्व आता है।


जीएसटी उत्सव के बीच मिल रही दोहरी राहत

यह फैसला उस समय आया है जब देशभर में “जीएसटी बचत उत्सव” चल रहा है। लोगों को जहां खरीदारी में छूट और रियायतें मिल रही हैं, वहीं अब टोल टैक्स कम होने से उनकी जेब पर बोझ और हल्का हो जाएगा।


सड़क पर सफर करने वालों को बड़ी राहत

देशभर में रोजाना लाखों वाहन राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरते हैं। ऐसे में टोल टैक्स में कमी का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। खासकर छोटी गाड़ियों और व्यक्तिगत वाहनों के मालिकों को यह राहत ज्यादा महसूस होगी।

नए रेट लागू होने के बाद अप्रैल में हुई बढ़ोतरी खत्म हो जाएगी और वाहन चालकों को पिछली दरों के बराबर ही टोल टैक्स देना होगा।


👉 कुल मिलाकर, आने वाले हफ्ते से देशभर में सफर और सस्ता हो सकता है। छोटी गाड़ियों के मालिकों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …