Friday , December 5 2025

Balrampur: पुलिस ने अन्तर्राज्यीय टैक्स चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय टैक्स चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। बलरामपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार से मिक्स्ड आयरन स्क्रैप लेकर बिना ई-वे बिल के अन्य राज्यों में भेज रहे थे। आरोपियों के कब्जे से तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस की जांच के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद मारूफ और मोहम्मद खालिद मुजफ्फरनगर जिले के निवासी हैं। ये गिरोह बिहार से स्क्रैप लोड कर पंजाब और अन्य राज्यों में भेजते थे और फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारी टैक्स चोरी कर रहे थे।

(V/O) तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बलरामपुर पुलिस की गिरफ्त में ये आरोपी खड़े हैं, जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर टैक्स चोरी जैसे बड़े संगठित अपराध में शामिल थे।

इस मामले की जानकारी राज्य कर अधिकारी की तहरीर पर पुलिस को मिली। पुलिस ने उतरौला रोड स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों को रोककर जांच की। जांच में पाया गया कि दोनों वाहन बिना ई-वे बिल के मिक्स्ड आयरन स्क्रैप ले जा रहे थे।

एसपी बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि इस सफलता के पीछे पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई अहम रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ बलरामपुर पुलिस हमेशा कड़े कदम उठाती रहेगी और किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी या अवैध लेनदेन को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन और जनता में संतोष का माहौल है और यह एक स्पष्ट संदेश है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और आर्थिक अपराधों को रोकने में कोई ढील नहीं बरती जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …