रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रवक्ता द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को बस स्टैंड के पास कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा प्रवक्ता द्वारा दिया गया यह बयान लोकतांत्रिक मूल्यों की खुली अवहेलना है और इससे समाज में नफरत और तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न केवल अशोभनीय है बल्कि जनता को गुमराह और भड़काने का भी काम करता है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “भाजपा के प्रवक्ता ने जिस तरह की टिप्पणी की है, वह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा कृत्य है। राहुल गांधी केवल कांग्रेस के नहीं बल्कि देश की जनता की आवाज हैं। ऐसे बयान देश की एकता और सद्भाव पर हमला हैं। हमारी मांग है कि इस तरह के भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की हिम्मत न कर सके।”
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए किसी भी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषी नेताओं पर कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन से रायबरेली की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और मामला अब गरमा गया है। भाजपा प्रवक्ता के बयान को लेकर पार्टी पर चौतरफा हमला हो रहा है और कांग्रेस इसे केंद्र सरकार की कार्यशैली से जोड़कर जनता के बीच मुद्दा बनाने की रणनीति बना रही है।
View this post on Instagram
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal