बुलंदशहर: जिले में पुलिस और तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े खुलासे का मामला सामने आया है। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के अनूपशहर अड्डे के पास स्थित बंद राइस मिल में पुलिस और एसडीएम सदर की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपए मूल्य की आतिशबाजी सामग्री जब्त की।
जानकारी के अनुसार, यह आतिशबाजी की सामग्री दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई के लिए रखी गई थी। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राइस मिल में अवैध रूप से रखी गई यह सामग्री सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती थी।
आतिशबाजी सामग्री बरामद होने के बाद तहसील प्रशासन ने इसे सुरक्षित स्थान पर कब्जे में ले लिया है और आतिशबाजी के सौदागरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एडीएम बुलंदशहर दिनेश चंद ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे कड़े कदमों से अवैध कारोबारियों पर रोक लगेगी और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
बुलंदशहर पुलिस और तहसील प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal