बुलंदशहर। जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हज़ार रुपये के इनामी गैंगस्टर उमर को गिरफ्तार किया है। मिशन शक्ति-5 के तहत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान स्याना कोतवाली क्षेत्र के पशु पैठ के पास पुलिस और स्वाट टीम ने गैंगस्टर उमर को पकड़ा। इस दौरान हुई मुठभेड़ में उमर गोली लगने से घायल हो गया।
गिरफ्तार उमर के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित उमर पर आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार उमर स्थानीय अपराधियों के बीच सक्रिय था और विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र स्वाट टीम तैनात की गई थी और मुठभेड़ में उमर के घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर काफी हद तक नियंत्रण मिलेगा।
यह गिरफ्तारी मिशन शक्ति-5 के तहत जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal