Friday , December 5 2025

Asia Cup 2025 Final: पहली बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए अब तक फाइनल्स में कैसा रहा है रिकॉर्ड

दुबई में रविवार को एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा, जहां पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। क्रिकेट इतिहास में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, रोमांच अपने चरम पर होता है। इस बार का फाइनल मुकाबला और भी खास इसलिए होगा क्योंकि अब तक के 41 साल के एशिया कप इतिहास में दोनों टीमों का सामना कभी भी खिताबी मैच में नहीं हुआ था।

भारत जहां इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहते हुए लगातार पांच जीत दर्ज कर चुका है, वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत आठ बार और पाकिस्तान दो बार एशिया कप जीत चुका है। ऐसे में अब सबकी निगाहें इस ऐतिहासिक भिड़ंत पर टिकी हैं।

लेकिन सवाल यह है कि भारत और पाकिस्तान जब-जब किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़े हैं, तो किसका रहा है पलड़ा भारी? आइए नजर डालते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सभी फाइनल मुकाबलों पर—


भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबलों का इतिहास

🏆 विश्व चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट 1985 (मेलबर्न)

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 176 रन बनाए, जबकि भारत ने श्रीकांत और शास्त्री के अर्धशतकों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल किया।


🏆 ऑस्ट्रल-एशिया कप 1986 (शारजाह)

क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार मुकाबला। पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर जावेद मियांदाद के छक्के की बदौलत भारत को एक विकेट से मात दी।


🏆 विल्स ट्रॉफी 1991 (शारजाह)

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए। भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका और 190 रन पर ऑलआउट हो गया। आकिब जावेद ने सात विकेट झटके।


🏆 ऑस्ट्रल कप 1994 (शारजाह)

पाकिस्तान ने भारत को 39 रनों से हराया। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 211 रन पर ढेर हो गई।


🏆 सिल्वर जुबली कप 1998 (ढाका)

तीन फाइनल मुकाबले खेले गए। भारत ने पहला मैच जीता, पाकिस्तान ने दूसरा। निर्णायक फाइनल में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।


🏆 पेप्सी कप 1999 (बंगलूरू)

पाकिस्तान ने 291 रन बनाए और भारत को 168 पर समेटकर 123 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।


🏆 कोका-कोला कप 1999 (शारजाह)

भारत सिर्फ 125 रन पर सिमटा। पाकिस्तान ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।


🏆 टी20 विश्व कप 2007 (जोहानिसबर्ग)

धोनी की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने इतिहास रचा। भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया।


🏆 किटप्लाई कप 2008 (ढाका)

पाकिस्तान ने 315 रन बनाए। भारतीय टीम 290 पर सिमट गई और पाकिस्तान ने 25 रनों से जीत हासिल की।


🏆 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (लंदन)

भारत-पाक फाइनल का सबसे चर्चित मुकाबला। पाकिस्तान ने 338 रन बनाए और भारत को 180 रनों से हराया। इस जीत से पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा जमाया।


भारत-पाक फाइनल रिकॉर्ड: किसका पलड़ा भारी?

अब तक खेले गए 10 बड़े फाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान ने 6 बार जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 4 बार बाजी मारी है। यानी इतिहास पाकिस्तान के पक्ष में ज्यादा झुका हुआ है।


Asia Cup 2025: क्या भारत बदल पाएगा इतिहास?

भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दो बार हराया है—ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में। अब सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज कर खिताब जीत पाएगी, या फिर पाकिस्तान एक बार फिर इतिहास दोहराकर फाइनल में भारत को मात देगा?

रविवार का यह महामुकाबला हर क्रिकेट प्रेमी के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …