बलरामपुर। जिले में जर्जर सड़कों और अधूरे पुलों की समस्या को लेकर जनता में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। इन्हीं मुद्दों को उठाते हुए पूर्व सांसद प्रत्याशी और अधिवक्ता युगल किशोर शुक्ल ने मुख्यमंत्री के नाम एक विस्तृत ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र की प्रमुख सड़कों की मरम्मत, नवनिर्माण और पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की गई।
सड़कों की दुर्दशा पर जनता परेशान
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कोड़री से मथुरा बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और ताल-तलैया में तब्दील हो गई है। इसके अलावा मथुरा बाजार से सिकटिहवा मोड़, लक्ष्मणपुर बाजार और मथुरा घाट तक की सड़कें भी टूट-फूटकर चलने योग्य नहीं रह गई हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। मथुरा बाजार में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से यहां जलभराव और कीचड़ की समस्या गंभीर रूप ले लेती है, जिससे आम जनता को भारी दिक़्क़तें झेलनी पड़ती हैं।
अधूरे पुल निर्माण पर उठाए सवाल
युगल किशोर शुक्ल ने ज्ञापन में यह भी कहा कि हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर लौकहवा डिप और झीने नाला डिप पर प्रस्तावित पुलों का निर्माण लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। इन पुलों के न बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में खासी परेशानी होती है। इसके अलावा बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, टूटी हुई ह्यूम पाइप लाइनों का नवीनीकरण और साहेबनगर डिप पर पुल निर्माण को भी तत्काल शुरू कराने की मांग की गई है।
लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद
शुक्ल ने कहा कि इन समस्याओं से तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोग प्रभावित हैं। ग्रामीणों और यात्रियों को रोज़ाना आवागमन के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि सरकार ठोस कदम उठाती है तो न सिर्फ क्षेत्र की बड़ी समस्या दूर होगी बल्कि लोगों को राहत भी मिलेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे कई लोग
ज्ञापन सौंपने के दौरान उनके साथ अमित त्रिपाठी, आमिर खान, मित्रसेन मिश्र, अनस शाह और छोटकऊ तिवारी सहित कई समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। स्थानीय जनता ने भी मांग की है कि सड़क और पुलों की मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए ताकि उनकी रोज़मर्रा की परेशानियां कम हो सकें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal