Friday , December 5 2025

IND vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से कितनी बदली टीम इंडिया? कुल 7 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

IND vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को पूरी तरह से तैयार है. 2 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए अब टीम का भी ऐलान हो गया है. जहां पर पिछली सीरीज के मुकाबले कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा रहे कुल 8 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं हैं.

IND vs WI: इंग्लिश सरजमीं पर खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी. जिसके लिए अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम का ऐलान किया है. पिछली सीरीज में नजर आए 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

7 खिलाड़ियों को अजीत अगरकर की टीम ने किया बाहर  

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने कई तेज गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ा था. उन्हें अब घरेलू सीरीज होने के कारण अजीत अगरकर की टीम ने बाहर कर दिया है. जिसमें हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है. खराब फॉर्म के कारण करुण नायर को टीम से बाहर किया गया है, तो वहीं बिना खेले ही अभिमन्यु ईश्वरन टीम के बाहर चले गए हैं. इन 7 खिलाड़ियों के अलावा ऋषभ पंत भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उसके पीछे उनकी इंजरी है. इंजर्ड होने के कारण ही पंत इस टीम में नहीं नजर आ रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया है.

यहां पर देखें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन, साई सुदर्शन.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन, साई सुदर्शन, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन.

पहला टेस्ट- 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद

दूसरा टेस्ट- 10 से 14 अक्टूबर, दिल्ली

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …