कन्नौज के शेखाना में सपा नेता मोहम्मद नाज़िम ख़ान के आवास पर आज “मुल्क की तरक़्क़ी में तालीम की अहमियत” विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना और उत्कृष्टता हासिल करने वाले शिक्षकों व छात्रों को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक बना दिया।
मुख्य अतिथि, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपने संबोधन में कहा कि “ज्ञान केवल दुनिया में सफलता ही नहीं देता, बल्कि इंसान को बेहतर इंसान और आदर्श नागरिक भी बनाता है।” उन्होंने समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुँचाने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कुरान की पहली आयत “इक़रा” और पैग़म्बर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के कथन का हवाला दिया और कहा, “इल्म हासिल करो चाहे चीन तक जाना पड़े।”
कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद नाज़िम ख़ान ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुल्क की तरक्की शिक्षा के बिना अधूरी है। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा और अंत में सभी सम्मानित शिक्षकों व छात्रों को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया।
इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि शिक्षा समाज के विकास की रीढ़ है और युवा पीढ़ी की तरक्की में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal