Friday , December 5 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष अभियान का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का असर प्रदेश में साफ देखने को मिल रहा है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत 50 सैया मैटरनिटी विंग, राजकीय महिला चिकित्सालय, में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने शिलान्यास कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया और गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं को पोषाहार वितरित किया। साथ ही, उन्होंने महिलाओं को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी दी।

विधायक अर्चना पांडेय ने बताया कि सरकार द्वारा आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और लाभ पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करने के प्रयास निरंतर जारी हैं, ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

इस पखवाड़े का आयोजन 2 अक्टूबर तक चलेगा, और इस दौरान जनता को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाएंगे।

सीएमओ कन्नौज, स्वदेश गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में एसीएमओ के. के. त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राहुल मिश्रा, डॉ. दिवाकर श्रीवास्तव सहित चिकित्सालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

यह अभियान न केवल महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि सरकार की योजनाओं को सीधे जनता तक पहुँचाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …