Friday , December 5 2025

कुशीनगर में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

कुशीनगर: जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लूडीह के चकिया चौराहे के पास सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बगीचे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला। शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस टीम और डॉयल 112 के जवान पहुंचे। शव की पहचान बलिस्टर प्रसाद (उम्र लगभग 45 वर्ष), निवासी कुड़वा दिलीपनगर, टोला फुलवापट्टी के रूप में हुई है।

गाँव वालों ने बताया कि सुबह-सुबह लोग जब बगीचे की ओर गए तो उन्होंने पेड़ से लटकता शव देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। हालांकि मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गाँव के लोग भी गमगीन माहौल में हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …