Friday , December 5 2025

कन्नौज में सनसनीखेज़ वारदात: महिला की हत्या और डकैती मामले में डीआईजी पहुंचे, बोले- ‘जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश’

कन्नौज जिले में सोमवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतुलूपुर मोहल्ले में हुई महिला की हत्या और डकैती की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले को लेकर मंगलवार दोपहर पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) हरीश चन्दर खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

डीआईजी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस टीम पूरी गंभीरता से मामले की जांच में लगी है और बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

परिवार से की मुलाकात, बेटियों को बंधाया ढांढस

मृतक महिला सुनीता श्रीवास्तव की बड़ी बेटी कोमल और छोटी बेटी दीया श्रीवास्तव से बातचीत के दौरान डीआईजी ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने दोनों बहनों को आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाई जाएगी।

मकान का किया निरीक्षण

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद डीआईजी हरीश चन्दर उस घर पर भी पहुंचे, जहां सोमवार को बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

डीआईजी के निरीक्षण के दौरान कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिनोद कुमार, एडिशनल एसपी अजय कुमार समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।

इलाके में दहशत, पुलिस अलर्ट पर

महिला की निर्मम हत्या और डकैती की इस वारदात से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है। लोग लगातार पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …