Friday , December 5 2025

सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा : जर्जर मकान की छत का प्लास्टर गिरने से परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के इन्द्रानगर मोहल्ले में रविवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक परिवार के सोते वक्त अचानक उनके घर की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

सोते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, इन्द्रानगर मोहल्ले के रहने वाले इन्द्रजीत पासवान अपने परिवार के साथ जर्जर मकान में रहते हैं। शनिवार रात पूरा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था। भोर होते ही अचानक मकान की छत का प्लास्टर और अन्दरूनी हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। इस दौरान कमरे में मौजूद छह लोगों में से तीन बुरी तरह दबकर घायल हो गए।

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबे के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को इलाज के लिए माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

गरीबी बनी हादसे की वजह

पीड़ित इन्द्रजीत पासवान ने बताया कि उनका परिवार बेहद गरीब है और रोजी-रोटी का इंतजाम करने में ही सारी मेहनत लग जाती है। आर्थिक तंगी के कारण वह अपने पुराने और जर्जर मकान की मरम्मत नहीं करा सके। इसी लापरवाही का खामियाजा आज पूरे परिवार को भुगतना पड़ा।

इन्द्रजीत ने कहा, “हम इतने गरीब हैं कि घर की मरम्मत कराने के लिए पैसे ही नहीं जुटा पाए। मकान पुराना और कमजोर हो गया था, मगर मजबूरी में हमें उसी में रहना पड़ रहा था। आज वही मकान हमारे लिए मुसीबत बन गया।”

स्थानीय लोगों में रोष

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। उनका कहना है कि गरीब परिवारों के लिए सरकार की ओर से आवास योजना चलाई जाती है, लेकिन कई बार जरूरतमंद लोग उससे वंचित रह जाते हैं। यदि समय पर इन्द्रजीत को आवास योजना का लाभ मिलता तो शायद यह हादसा टल सकता था।

प्रशासन से मदद की उम्मीद

घटना के बाद मोहल्ले के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि घायल परिवार को तत्काल सहायता प्रदान की जाए और सुरक्षित आवास की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …