Friday , December 5 2025

Unnao: 14 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक हत्या, घर में अकेली मिली लाश, इलाके में दहशत का माहौल

उन्नाव से दुखद खबर सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सरोसी गांव में रविवार की शाम को चौदह वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान अरुण कुमार की बेटी आयुष्का उर्फ हनी के रूप में हुई है।

घटना के समय आयुष्का घर पर अकेली थी। उसके पिता बकरी चराने खेत गए थे। जब पिता घर लौटे, तो उन्होंने अपनी बेटी का शव खून से लथपथ कमरे में पड़ा देखा। पिता की चीख-पुकार और रोते हुए हालात देखकर आसपास के लोग भी हतप्रभ रह गए।

सदर कोतवाली पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि आयुष्का के सिर पर चोट के स्पष्ट निशान हैं और यह संकेत मिलता है कि उसकी हत्या नुकीली वस्तु से की गई।

फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ को शांत कराया और जांच तेज कर दी है। आयुष्का की मां पहले ही चल बसी थीं और उनकी बड़ी बहन मौसी के पास रहती हैं। पुलिस अब सभी पहलुओं पर विस्तार से जांच कर रही है।

इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …