पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक, 30 लोगों की मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल
लोगों ने खुद आसमान से गिरते देखे बम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देररात लोग नींद के आगोश में थे. अचानक आसमान में उड़ते लड़ाकू विमानों की आवाज आई. जोरदार आवाज से नींद खुली और बाहर निकलकर देखा तो ऊपर से नीचे कुछ गिरते हुए देखा. वह बम था, जिसके गिरते ही जोरदार धमाका हुआ. यह बम गांव के बाहर गिरा था, लेकिन बम गिरते देखकर लोग भागने लगे. इस बीच एक के बाद एक कई बम गिरे और कई घरों में आग लग गई. सारी रात चीख पुकार मची रही. सुबह घरों का मलबा और लाशें बिखरी मिलीं. स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने आकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

मानवाधिकार आयोग ने की हमले की निंदा
बता दें कि पाकिस्तान की सरकार ने अपने ही देश में एयर स्ट्राइक करने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मानवाधिकार आयोग ने हमले की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं अपने ही देश में एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान की सरकार ने हालात दुनियाभर को बयां कर दिए हैं. बता दें कि पाकिस्तान के अंदरुनी हालातों से पूरी दुनिया वाकिफ है. पाकिस्तान में एक ओर जहां महंगाई का आलम है, वहीं सरकार और सेना के बीच तकरार है, जिसका उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी देखने को मिला था.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal