फर्रुखाबाद। जिले में सट्टा माफियाओं पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में फर्रुखाबाद पुलिस ने रविवार को सट्टा माफिया हसनैन की लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, हसनैन लंबे समय से सट्टा कारोबार में सक्रिय रहा है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिला अधिकारी के आदेश पर तहसीलदार और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोतवाली क्षेत्र के खटकपुर स्थित उसकी संपत्ति पर कुर्की की कार्यवाही की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर डुगडुगी बजवाई और लोगों को सूचित किया कि यह संपत्ति अब प्रशासन की निगरानी में है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी प्रशासन हसनैन की लगभग 12 संपत्तियों को कुर्क कर चुका है।
अधिकारियों का कहना है कि अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को किसी भी कीमत पर माफिया के पास रहने नहीं दिया जाएगा। यह कार्रवाई न केवल अपराधियों को चेतावनी है बल्कि आम जनता के बीच भरोसा पैदा करने की दिशा में भी बड़ा कदम मानी जा रही है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जिले में अपराधियों और सट्टा कारोबारियों के खिलाफ इसी तरह सख्ती जारी रहेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal