उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। ज्ञापन सौंपने के दौरान एक महिला सिपाही और पार्टी के एक कार्यकर्ता के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला सिपाही ने कथित तौर पर कार्यकर्ता को धक्का दे दिया और मारपीट की।
मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखने आए थे, लेकिन पुलिस ने अनावश्यक रूप से बल प्रयोग किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले एक जनसभा के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा था, “पीला अंगौछा गले में लटकाकर थाने में जाना और कहना कि मैं ही ओमप्रकाश हूं। पुलिस की हिम्मत नहीं है कि जनहित का काम न करे।” यह बयान उस समय भी खूब चर्चा में रहा था और अब गाजीपुर की इस घटना के बाद फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सुभासपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal