कन्नौज। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत शनिवार को नगर के प्रतिष्ठित नेहरू महाविद्यालय, छिबरामऊ में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के 230 छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट वितरित किए गए, जिससे विद्यार्थियों में अपार उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं कन्नौज सदर विधायक अर्चना पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का युग तकनीक का युग है, ऐसे में हर छात्र-छात्रा को डिजिटल ज्ञान से लैस होना बेहद आवश्यक है। राज्य सरकार की यह पहल युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी सशक्त बनाएगी, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकेंगे।”
कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे, प्रबंध समिति की सचिव इंदिरा दुबे, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. जयवीर सिंह, और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उदयपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और बताया कि डिजिटल शिक्षा से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बीच की खाई को पाटने में मदद मिलेगी।
टैबलेट प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई छात्रों ने कहा कि अब ऑनलाइन पढ़ाई करना और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उनके लिए आसान होगी। कॉलेज परिसर में पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और जश्न का माहौल रहा।
इस वितरण कार्यक्रम ने न सिर्फ छात्रों को नई तकनीक से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के डिजिटल इंडिया विज़न को भी मजबूती प्रदान की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal