बनारस में वकीलों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने किया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और वकीलों के प्रति बढ़ती हिंसा और उत्पीड़न के मुद्दों को सरकार के सामने रखा।
अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बताया कि हाल ही में बनारस में एक अधिवक्ता के साथ उनके परिवार समेत मारपीट की गई। इसके बावजूद शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिससे वकीलों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और इसके लिए तुरंत अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट को लागू करना बेहद जरूरी है।
ज्ञापन में वकीलों की कई अहम मांगें शामिल की गई हैं। इनमें नए अधिवक्ताओं को शुरुआती पाँच साल तक 10,000 रुपये मासिक मानदेय देने की मांग, सभी अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करवाने की आवश्यकता, और न्यायालय परिसर में सभी अधिवक्ताओं को चेम्बर उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है।
इसके अलावा, ज्ञापन में प्रदेश में अधिवक्ताओं पर दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने, न्यायालयों में न्यायाधीशों की कमी को शीघ्र पूरा करने, और वकीलों की सुरक्षा एवं सम्मान बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की भी सिफारिश की गई है।
अधिवक्ताओं का मानना है कि यदि इन मांगों को नहीं माना गया, तो न्याय व्यवस्था की गरिमा और वकीलों की सुरक्षा दोनों खतरे में पड़ सकते हैं। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने कहा कि वे अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे।
बाईट:
मुलायम सिंह यादव (अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन):
“अधिवक्ताओं के साथ लगातार हो रही हिंसा चिंता का विषय है। हम चाहते हैं कि हमारी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित हो। इसके लिए सरकार तुरंत आवश्यक कदम उठाए।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal