रायबरेली। जनपद की गुरुबख्शगंज थाना पुलिस को देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी नाहर उर्फ़ राहुल पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस को मौके से एक चोरी की बाइक, 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाश का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और उस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
कैसे हुई मुठभेड़
गुरुबख्शगंज थाना पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखाई दिया। रोकने का प्रयास करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश नाहर उर्फ़ राहुल के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत काबू में कर लिया।
अपराधों का लंबा रिकॉर्ड
पुलिस जांच में सामने आया है कि नाहर उर्फ़ राहुल पर पहले से ही हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस टीम रही सुरक्षित
मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने साहस और सतर्कता का परिचय दिया। खास बात यह रही कि इस घटना में पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों ने इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा है कि ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
डॉक्टर का बयान
जिला अस्पताल में भर्ती किए गए नाहर उर्फ़ राहुल की जांच कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बदमाश के पैर में गोली लगी है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। नाहर उर्फ़ राहुल जैसे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराधियों में दहशत का माहौल है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal