Friday , December 5 2025

Raibareli: नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटे गहने, गांव में फैली दहशत

रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र में बीती रात हुई एक बड़ी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। चार नकाबपोश बदमाशों ने घर में सो रही महिला को बंधक बनाकर सोने-चांदी के गहनों की लूट कर ली। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।

घटना का विवरण

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पूरे विंध्या सिंह मजरे बिरनावां की निवासी शकुंतला पत्नी रामप्रसाद अपने बच्चों अमित और खुश्बू के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं। इसी दौरान अचानक छत पर खटखट की आवाज आई। बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया, तभी पीछे से दो नकाबपोश बदमाश आ धमके। बदमाशों ने महिला को तख्त से बांध दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह आवाज न निकाल सके।

इसके बाद बदमाशों ने उसके शरीर से गहने उतरवा लिए। महिला के नाक की सोने की कील, गले का मंगलसूत्र और पैरों से चांदी की पायल व बिछिया लूटकर फरार हो गए।

ग्रामीणों की सक्रियता से बची बड़ी घटना

घटना की खबर फैलते ही गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश गहनों समेत भाग निकले। ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को बंधन से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता है और घर पर केवल महिला व बच्चे ही रहते थे।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी राजीव कुमार यादव, सीओ सलोन यदुवेंद्र बहादुर सिंह और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की।

पीड़िता शकुंतला की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक गौरव को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

गांव में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है। लोग रात में घरों के बाहर सोने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …