बदायूं जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूंद में शुक्रवार को एक किशोरी का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के मुताबिक, किशोरी कमरे के अंदर सोने गई थी। जब काफी देर तक बाहर नहीं आई तो घरवालों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलकर देखा तो किशोरी फंदे पर लटकी हुई थी। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए और घर में चीख-पुकार मच गई।
किशोरी पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर की बताई जा रही है। अचानक हुई मौत से परिवार पूरी तरह से टूट गया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मृतका की मां का दर्द
अपनी लाड़ली को खोने के गम में मृतका की मां रो-रोकर बेहाल है। उन्होंने कहा—
“मेरी बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, हमें समझ नहीं आ रहा। वह हमेशा चुप रहती थी लेकिन कभी अंदाजा नहीं था कि ऐसा कर लेगी। अब हमारे जीने का सहारा चला गया।”
गांव के लोगों का कहना है कि किशोरी पढ़ाई में ठीक थी और घर का कामकाज भी संभालती थी। लेकिन अचानक उसने यह कदम क्यों उठाया, यह सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर पहलू से तफ्तीश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal