महराजगंज जिले से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अड्डा बाज़ार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में बारिश के बाद हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पूरा अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। जगह-जगह पानी भरने से अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल के भीतर और बाहर जलजमाव के कारण गंदगी और बदबू ने माहौल खराब कर दिया है। चारों ओर फैली गंदगी संक्रमण का खतरा बढ़ा रही है। बारिश का पानी बहकर ओपीडी, वार्ड और मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुंच गया है, जिससे मरीजों का इलाज कराना मुश्किल हो गया है। कई मरीजों को गंदे पानी से होकर अस्पताल में प्रवेश करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण हर बार बरसात के मौसम में यही समस्या खड़ी हो जाती है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
गांव वालों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की अनदेखी के चलते आम जनता को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं डॉक्टर और स्टाफ भी इस स्थिति से परेशान हैं। बारिश में बढ़ी ये परेशानी मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस समस्या का समाधान करे और पीएचसी की साफ-सफाई एवं जल निकासी की उचित व्यवस्था कराए, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से मिल सकें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal