Friday , December 5 2025

Raibareli: खुलेआम गोकशी का मामला: दो महिलाओं समेत तीन लोग पकड़े गए, हिंदू संगठनों में फैला आक्रोश

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव में देर शाम एक भयावह घटना सामने आई। गांव के किनारे जंगल में कुछ लोग गाय का कत्लेआम कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर उन पर पड़ी। ग्रामीण को देख आरोपी गोकशी करने से भागने लगे, लेकिन ग्रामीण ने शोर मचाकर गांववालों को घटना की जानकारी दी।

गांववालों ने मौके पर पहुँचकर आरोपियों का पीछा किया और एक आरोपी सरताज निवासी कहारों का अड्डा, शहर कोतवाली रायबरेली को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आरोपी सुल्तान और शहीद मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और गिरफ्त में लिए गए आरोपी के साथ घटना में शामिल दो महिलाओं को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से मृत गाय और उसका कटा हुआ सिर बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना ने स्थानीय समाज में भय और आक्रोश दोनों फैला दिए हैं, वहीं पुलिस प्रशासन की सक्रिय कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …