प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज से सेवा पखवाड़े की शुरुआत हो गई है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले में कई सेवा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें रक्तदान शिविर, पोषण माह की शुरुआत और जागरूकता रैली प्रमुख रही।
जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर
सेवा पखवाड़े के तहत अयोध्या के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा का संदेश दिया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने रक्तदान करने वाले दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कदम न सिर्फ जीवन बचाने वाला है बल्कि समाज को एकजुट करने का भी माध्यम है।
पोषण माह और जागरूकता रैली
इस अवसर पर पोषण माह की भी शुरुआत की गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से आयोजित पोषण जागरूकता रैली को मंत्री दयाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गांव-गांव जाकर लोगों को बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करेगी।
‘भगवान विश्वकर्मा और प्रधानमंत्री मोदी में समानता’
अपने संबोधन में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा जयंती भी है। जिस तरह प्राचीन काल में भगवान विश्वकर्मा ने भारत का निर्माण किया था, उसी तरह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में सम्मान और गौरव के साथ आगे बढ़ रहा है।
2047 तक विकसित राष्ट्र का लक्ष्य
मंत्री ने विश्वास जताया कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनकर हमारे सपनों को साकार करेगा।
‘सेवा और जागरूकता से बनेगा नया भारत’
अयोध्या से सेवा पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही संकल्प लिया गया है कि सेवा और जागरूकता के जरिए ही नया भारत बनेगा। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह पखवाड़ा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal