अयोध्या, राम नगरी — भगवान श्रीराम की भूमि अयोध्या में विकास और निर्माण के नाम पर जारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही का मामला सामने आया है। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे देश और दुनिया भर से श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए आते हैं, वहां निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
हाल ही में एयरपोर्ट के डिपार्चर D1 और D2 के सामने की छत से पानी टपकने की समस्या सामने आई है। लाखों रुपए खर्च करके बनाई गई यह छत बारिश होते ही फव्वारे में बदल गई, जिससे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को छत के नीचे भीगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि यह घोटाला केवल पैसे की बर्बादी ही नहीं, बल्कि अयोध्या के गौरव और धार्मिक महत्व के साथ खिलवाड़ है। विकास के नाम पर किये जा रहे कार्यों में लगातार लापरवाह निर्माण, घटिया सामग्री का इस्तेमाल और भ्रष्टाचार की झलक मिल रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि एयरपोर्ट और अन्य विकास परियोजनाओं की निगरानी में कमी और कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। अयोध्या को सजाने और संवारने की तमाम योजनाओं और परियोजनाओं में लगातार कमियों का मामला सामने आ रहा है।
श्रद्धालु और पर्यटक, जो श्रीराम दर्शन के लिए अयोध्या आते हैं, उन्हें न केवल धार्मिक आनंद बल्कि सुविधाओं में भी बेहतर अनुभव की उम्मीद होती है। ऐसे में यह जरूरी है कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तुरंत जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।
अयोध्या के विकास में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना अब एक चुनौती बनकर सामने आया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal