Friday , December 5 2025

Kannauj: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा, भाजपा ने बनाई विशेष रूपरेखा

कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसको लेकर पार्टी ने व्यापक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अपने निजी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि यह सेवा पखवाड़ा भाजपा युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर से प्रारंभ होगा। इसके बाद विभिन्न स्तरों पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्वच्छता अभियान, मुफ़्त दवा वितरण, स्वास्थ्य शिविर और गरीबों की मदद से जुड़ी गतिविधियाँ शामिल होंगी।

सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके जन्मदिन को केवल उत्सव के रूप में नहीं बल्कि सेवा और समाजहित के कार्यों के साथ जोड़कर मनाना ही असली श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पीएम मोदी की जीवनी और उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे आम जनता उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली को और नजदीक से समझ सकेगी।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …