कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी 19 वर्षीय आशु की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक आशु सिकंदरपुर नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को वह बाइक से खुबरियापुर गांव स्थित अपनी मौसी के यहां जा रहा था। इसी दौरान एनएच-34 पर फूटी मस्जिद के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। छिबरामऊ पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal