Balrampur: हरैया सतघरवा विकासखंड के नेवलगंज गाँव के लोग पिछले पांच दिनों से लगातार बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। गाँव का मुख्य ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद भी बिजली विभाग समस्या का समाधान नहीं कर सका, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखने को मिली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते गाँव में हालात बिगड़ गए हैं। “हमारे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है, घरेलू कामकाज ठप पड़ा है और अंधेरे में रहना रोजमर्रा की जिंदगी को कठिन बना रहा है। विभाग लगातार आश्वासन देता रहा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई,” एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया।
बीती रात ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द ही हस्तक्षेप नहीं करता है, तो उनकी समस्याएँ और गंभीर हो जाएँगी।
वहीं, स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान कब तक करेगा और ग्रामीणों को लंबे अंधेरे से राहत कब मिलेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal