Friday , December 5 2025

Maharajganj: भिटौली पुलिस ने छह ठगों को दबोच, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बरामद की नकदी और आभूषण

महराजगंज। भिटौली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत छह ठगों को गिरफ्तार किया है, जो राहगीरों और महिलाओं को लालच और अंधविश्वास में फंसाकर ठगी करते थे। एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार अभियुक्तों से नकदी, आभूषण, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए ठगों में करन, अर्जुन, जाबिद अली, धनंजय, दिलदार और अशोक उर्फ टिंकू शामिल हैं। ये लोग अलग-अलग तरीकों से लोगों को फंसाकर ठगी करते थे। राहगीरों को लालच देकर शिकार बनाना और महिलाओं को अंधविश्वास के जाल में फंसाना इनके modus operandi का हिस्सा था।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान और उनके अपराधों की जांच लंबे समय से चल रही थी। एसओजी और स्वाट टीम की रणनीति के तहत किए गए छापे में उन्हें पकड़ने में सफलता मिली। बरामद की गई संपत्ति में बड़ी मात्रा में नकदी, कीमती आभूषण और कई मोबाइल फोन शामिल हैं।

गिरफ्तार ठगों को तुरंत न्यायिक हिरासत में भेजकर जेल में बंद कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में ठगी और अंधविश्वास फैलाने वाले गिरोहों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

महराजगंज पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं के मामलों में सतर्क रहें और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …