Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट के बीच में ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

क्यों बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी?
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज नवीन उल हक एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। वह अब एक भी मैच नहीं खलेंगे। नवीन को पिछले दिनों कंधे में चोट लगी थी। वे इस चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में और भी समय लगेगा। मेडिकल टीम ने उन्हें मुकाबला खेलने की अनुमति नहीं दी है।
इस खिलाड़ी को मिला मौका
एशिया कप 2025 के लिए नवीन उल हक की जगह अब्दुल्ला अहमदजई को शामिल किया गया है। पहले उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था, लेकिन अब वे मुख्य स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं और नियमानुसार प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था।
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान का ताजा दल
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, , फजलहक फारूकी, अब्दुल्ला अहमदजई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal