Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Trailer launch: जान्हवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाली है. इसमें उनके साथ रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में हैं.
Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Trailer launch Event: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर पहली बार दिखाई देगी. फिल्म में उनके साथ रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी सपोर्टिंग कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. फिल्म का एक गाना ‘पनवाड़ी’ चार्टबीट पर टॉप पर बना हुआ है, जिसे खेसारी लाल यादव ने गाया है. ऐसे में अब इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया, जिसके लॉन्चिंग इवेंट में जान्हवी के को-एक्टर ने शिखर पहाड़िया के साथ रिश्ते पर मुहर भी लगा दी है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में रखा गया था, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची थी. इस दौरान सभी ने काफी मजाक मस्ती भी किए. इस इवेंट की वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें से एक वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि रोहित सराफ,जान्हवी और शिखर पहाड़िया के रिश्ते की पोल खोल दी.
रोहित सराफ बोले- मार नहीं खाऊंगा
वरिंदर चावला के इंस्टाग्राम से शेयर किए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वरुण धवन, रोहित के साथ जान्हवी को लेकर मजाक करते हैं. क्योंकि एक्ट्रेस ने फिल्म में पहले तो रोहित की लेडी लव फिर वरुण की पार्टनर का रोल प्ले किया है. इवेंट में रिपोर्टर की ओर से जान्हवी को प्रपोज करने की मांग की जाती है तो इस पर वरुण कहते हैं, ‘हम दोनों में से रोहित ही उन्हें प्रपोज करेंगे.’ इतना ही नहीं, एक्टर मजाकिया अंदाज में ये भी कहते हैं, ‘कटरीना कैफ जैसी त्वचा सिर्फ रोहित के पास है.’ हालांकि, वह बार-बार इससे इनकार करते हैं. इस पर रोहित कहते हैं, ‘मैं शिखर से मार नहीं खाऊंगा भाई.’ वहीं, जान्हवी ब्लश करने लगती हैं और शर्म से लाल हो जाती हैं. वह अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं.
शादी की प्लानिंग पर क्या बोलीं जान्हवी कपूर?
इसके साथ ही जान्हवी कपूर ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए. ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि शादी को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है? इस पर अभिनेत्री ने बिना हिचकिचाहट के जवाब दिया और कहा, ‘शादी को लेकर अभी मेरी कोई प्लानिंग नहीं है. मेरी प्लानिंग तो अभी सिर्फ फिल्मों को लेकर ही चल रही है.’
बहरहाल, अगर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal