कन्नौज में सोमवार को आलू किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम न मिलने और खाद की कालाबाजारी के खिलाफ यह प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किया गया।
सुबह से ही जिले के सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी कार्यालय में जुटने लगे। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता और नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाज़ी की। किसानों की दुर्दशा को लेकर प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया गया।
सपा नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी (डीएम) को सौंपा। ज्ञापन में किसानों को आलू की सही कीमत दिलाने और खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
इस दौरान सपा नेत्री शशिमा सिंह दोहरे ने किसानों के दर्द को अलग तरीके से उजागर करते हुए अपने खून से राष्ट्रपति को ज्ञापन लिखा, जिससे माहौल और भावुक हो गया। उन्होंने कहा कि किसानों का खून-पसीना उनकी मेहनत की फसल में झलकता है, लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।
सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों को राहत नहीं मिली और खाद की कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगा, तो पार्टी बड़े पैमाने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal