Friday , December 5 2025

Bihar Exam Protest: पटना में दरोगा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, CM हाउस जाने से रोके, छात्रों ने किया डटे रहने का ऐलान

पटना: राजधानी पटना में दरोगा और सिपाही भर्ती परीक्षा जल्दी कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। लगभग दो साल से दरोगा भर्ती न होने को लेकर अभ्यर्थियों में गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विभिन्न मंचों से भर्ती प्रक्रिया को लेकर घोषणाएँ कर रहे हैं, लेकिन बीपीएसएससी की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण अभ्यर्थी लगातार आंदोलनरत हैं।

अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ना शुरू किया। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट हुए। लेकिन, पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। पुलिसकर्मी लगातार समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अभ्यर्थी पीछे नहीं हटे।

इस बीच कई अभ्यर्थी कोतवाली थाना क्षेत्र तक पहुँच गए। अभ्यर्थियों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की और अंततः लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी दौड़ा-दौड़ाकर प्रदर्शनकारियों को भगाते हुए पीटते दिखाई दिए।

घटना में कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं। एक महिला का पैर भी टूट गया। घायल अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी मांगों के प्रति डटे रहेंगे और न्याय पाने तक संघर्ष जारी रखेंगे।

अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द दरोगा और सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित करे, ताकि लंबे समय से बेरोजगार युवाओं को उनके हक तक पहुँचने का अवसर मिल सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …