Medicine For Children: माता-पिता अक्सर ही बच्चे को दवाई देने में कुछ आम सी गलतियां कर देते हैं जिनसे बच्चे की सेहत प्रभावित होती है और दवाई का असर भी कम हो सकता है. ऐसे में यहां जानिए बच्चों के डॉक्टर कौन सी जरूरी सावधानियां बरतने के लिए कह रहे हैं.
Parenting Tips: बड़े अपनी दवाइयों का ध्यान रखते हैं और दवाई (Medicine) कैसे खानी है, कब खानी है और किस तरह खानी है यह जानते हैं. लेकिन, बात जब बच्चों की आती है तो दवाई की पूरी जिम्मेदारी माता-पिता की हो जाती है. अगर दवाई पिलाने में थोड़ी सी भी गड़बड़ की जाए तो इससे बच्चे की सेहत बिगड़ते देर नहीं लगती है. इसीलिए बच्चे को दवाई पिलाते हुए माता-पिता को कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखना जरूरी है. इस बारे में बता रहे हैं बच्चों के डॉक्टर यानी पीडियाट्रिशियन डॉ. संदीप गुप्ता. डॉक्टर ने ऐसी 4 गलतियों का जिक्र किया है जो बच्चे को दवाई पिलाते हुए अक्सर ही पैरेंट्स कर देते हैं. आइए जानते हैं इन मिस्टेक्स के बारे में.
बच्चे को दवाई पिलाते हुए ना करें ये गलतियां
पुरानी दवाई पिलाना
बच्चे को दवाई पिलाते हुए सबसे बड़ी गलती माता-पिता यह करते हैं कि वे एक ही दवाई का कई-कई दिनों तक इस्तेमाल करते रहते हैं. लेकिन, डॉक्टर का कहना है कि दवाई खोलने के एक घंटे बाद ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए. पैरेंट्स को लगता है कि दवाई खोलने के बाद उसकी एक्सपायरी डेट (Expiry Date) तक उसे इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह दवाई ना खुलने तक उसकी शीशी की एक्सपायरी डेट है. दवाई की शीशी एक बार खुल गई है तो एक महीने तक ही उसका इस्तेमाल करें. पुरानी दवाई पिलाने पर दवाई का असर नहीं होगा.
दवाई की स्ट्रेंथ ना देखना
दवाई की स्ट्रेंथ पढ़ना जरूरी है. पैरासीटामोल की ही बात की जाए तो किसी शीशी में 250 एमजी कैलपल और किसी में 150 कैल्पल हो सकता है. इसीलिए दवाई की स्ट्रेंथ देखकर ही बच्चे को दवाई की डोज देनी चाहिए.
शीशी को शेक ना करना
बच्चे को जब भी दवाई दें तो इस बात का ध्यान रखें कि लक्विड दवाई हमेशा अच्छी तरह शेक करके दी जाए. अगर दवाई शेक करके नहीं दी जाएगी तो उससे शीशी का लिक्विड और दवाई मिक्स नहीं होंगें. इससे ही बच्चे को सही मात्रा में दवाई मिलेगी नहीं तो आप गलती से उसे डाइल्यूट दवाई दे देंगे.
2 दवाइयां देने का गलत तरीका
एक समय पर 2 दवाई बच्चे को दी जा रही है तो दोनों दवाइयों के बीच 10 से 15 मिनट का गैप रखें. कई बार पैरेंट्स बच्चे को 2 दवाइयां एकसाथ दे देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दवाई के प्रभाव पर असर पड़ता है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal